दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गांगुली ने बताई IPL कार्यक्रम जारी होने की तारीख

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि कार्यक्रम जारी करने में देरी हो रही है लेकिन शुक्रवार को आईपीएल का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा.

गांगुली
गांगुली

By

Published : Sep 3, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली:आईपीएल का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी किया जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी.

गांगुली ने एक टीवी चैनल से कहा, "हम समझते हैं कार्यक्रम जारी करने में देरी हो रही है. ये अंतिम रूप के करीब है और शुक्रवार को इसे जारी कर दिया जाएगा."

आईपीएल -13

ऐसी उम्मीद है कि पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा सकता है.

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि लीग की शुरुआत तय समय पर होगी. चेन्नई सुपर किंग्स के 13 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लीग के आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे थे और ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं थी की यूएई में कोविड की स्थिति देखने के बाद टूर्नामेंट रद न हो जाए.

बीसीसीआई

धूमल ने कहा था, "उन सभी (चेन्नई के लोगों) के टेस्ट अब निगेटिव आए हैं. आईपीएल अपने तय कार्यक्रम पर ही होगा, इसमें कोई शक नहीं है. चिंता की कोई बात नहीं है, खिलाड़ी कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहे हैं और मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसलिए मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या है."

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया था, "बोर्ड अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बात कर रहा है और उम्मीद है कि इसका ऐलान जल्दी हो जाए. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल यूएई में हैं और इस पर काम कर रहे हैं. ईसीबी हमारी मदद कर रही है. अच्छा होने की उम्मीद करें."

आईपीएल की टीमें

धूमल ने हालांकि कहा था कि यूएई में सब कुछ सही है और लीग तय कार्यक्रम के मुताबिक अबु धाबी, दुबई और शारजाह में 56 दिन तक खेली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details