हैदराबाद : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को सुबह ट्वीट करके टीम चयन को लेकर चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है. गांगुली ने ट्वीट करके लिखा, 'कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर फॉर्मेट खेल सकते हैं. शुभमन गिल और वनडे टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं करने पर हैरानी हुई.
गांगुली ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'समय आ गया है कि चयनकर्ता अब ऐसे खिलाड़ियों को टीम में चुने जो तीनों फॉर्मेट में खेलकर आत्मविश्वास और अपनी लय हासिल कर सकें. कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. बड़ी टीमों को निरंतरता वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है. ये सभी को खुश नहीं कर सकती, लेकिन देश के लिए अच्छे खिलाड़ी चुनने में निरंतरता बरतनी चाहिए."
चयन नहीं होने पर दुखी हैं गिल, कहा - मैं टीम में चुने जाने का इंतजार कर रहा था