बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि क्या प्रतिष्ठित विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप का हिस्सा होंगे? इस पर जवाब देते हुए सौरव ने कहा कि उन्हीं से पूछिए.
मुंबई : महेंद्र सिंह धोनी जुलाई में इंग्लैंड में वनडे वर्ल्ड कप में भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से ही क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. वो वेस्ट इंडीज दौरे पर नहीं गए और इसके बाद साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेले.
सौरभ ने दिया बयान
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से रविवार को बोर्ड की 88वीं वार्षिक आम बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब पूछा गया कि क्या विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे? इसके जवाब में बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, 'कृपया धोनी से पूछें.'