दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गांगुली हृदय की जांच के लिए आए थे, उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर: अस्पताल - सौरव गांगुली की हेल्थ कंडिशन

अपोलो ग्लेनीगल्स अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली बुधवार को अपनी हृदय की स्थिति की जांच के लिए गए और उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं.

sourav ganguly
sourav ganguly

By

Published : Jan 27, 2021, 6:18 PM IST

कोलकाता (पश्चिम बंगाल): पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान को एसएसकेएम अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की प्रमुख सरोज मंडल की देखरेख में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखिए वीडियो

बुलेटिन में कहा गया है कि 48 वर्षीय सौरव गांगुली अपनी हृदय की स्थिति की जांच के लिए आए हैं. उनके अंतिम अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनके मापदंडों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं.

गांगुली एक सफल एंजियोप्लास्टी से गुजरने के बाद बुधवार को अपोलो अस्पताल गए. भारत के पूर्व कप्तान के करीबी सूत्रों ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है और यह एक नियमित चेकअप है.

ये भी पढ़ें- तबियत खराब होने के बाद सौरव गांगुली फिर से अस्पताल पहुंचे

इससे पहले 48 साल के गांगुली को पिछले महीने भी सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. गांगुली जब अपने घर के जिम में ट्रेडमिल कर रहे थे तब उन्हें सीने में तकलीफ हुई थी और उन्हें पांच दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details