दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गाबा की उछाल भरी पिच मेरी रहस्यमयी गेंद के लिए उपयुक्त हो सकती है : लॉयन

गाबा में होने वाले मैच से पहले ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि अगर मैं अपना काम करता रहा तो भाग्य भी मेरा साथ देगा.

लॉयन
लॉयन

By

Published : Jan 13, 2021, 4:06 PM IST

ब्रिस्बेन: यहां के गाबा मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा कि इस मैदान की पिच में ज्यादा उछाल है जिससे उन्हें मदद मिलेगी. लॉयन ने कहा कि इस पिच में मौजूद उछाल उनकी रहस्यमयी गेंद के लिए सबसे उपयुक्त हो सकती है. ऑफ स्पिनर ने कहा कि सिडनी की धीमी विकेट ने उन्हें अपनी नई गेंद को फेंकने का मौका नहीं दिया था.

लॉयन ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है. दोबारा भारत के सामने खेलना अच्छा है. वह मेरे खिलाफ तैयारी के साथ आए थे. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा हूं उससे मैं काफी खुश हूं. मैंने कुछ मौके बनाए हैं जो काफी सकारात्मक रहे हैं.. लेकिन कई बार चीजें आपके पक्ष में नहीं होतीं और आपके साथ भाग्य भी नहीं होता."

देखिए वीडियो

उन्होंने कहा, "गाबा में एमसीजी और एससीजी की तुलना में ज्यादा बाउंस होगा इसलिए मैं यहां खेलने के लिए उत्साहित हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि अगर मैं अपना काम करता रहा तो भाग्य भी मेरा साथ देगा. मुझे धैर्य के साथ रहना होगा. कौन जानता है कि मैं मैच के पांचवें दिन अपनी रहस्यमी गेंद फेंक दूं. यह आने वाली है..देखते रहिए."

नस्लीय टिप्पणी की शिकायत करके सिराज ने नए मानदंड कायम किए : नाथन लॉयन

गाबा टेस्ट लॉयन के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. उन्होंने कहा कि वह 100 टेस्ट मैच के साथ खेलना चाहते हैं.

स्पिनर नाथन लॉयन

उन्होंने कहा, "जब मैं अपना करियर खत्म करूंगा तब मैं अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर बैठना चाहता हूं. यह मेरा 100वां टेस्ट होगा. लेकिन मेरी नजरों में मुझे अभी काफी कुछ करना है. मैं पहले से ज्यादा भूखा हूं. मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए जितनी क्रिकेट हो खेलना चाहता हूं और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details