दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्मिथ के बैटिंग स्टांस की नकल उतारते हुए नजर आए किंग कोहली, देखिए मजेदार Video - ipl 2020 news

आरसीबी और केकेआर के बीच मैच से पहले कोहली प्रैक्टिस करते वक्त स्मिथ के बैटिंग स्टांस की नकल कर रहे थे. वे ऐसा करते हुए मस्ती के मूड में दिख रहे थे.

आरसीबी और केकेआर
आरसीबी और केकेआर

By

Published : Oct 22, 2020, 3:37 PM IST

हैदराबाद :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली जितने आक्रमक हैं उतने ही मजाकिया भी हैं. वे कई बार दूसरे क्रिकेटर्स की नकल उतारते हुए नजर आ जाते हैं. उन्होंने पहले भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की गेंदबाजी की नकल उतारी थी. अब एक बार फिर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे स्टीव स्मिथ को कॉपी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज की टीम से भी बाहर हुए ड्वेन ब्रावो, ये खिलाड़ी लेगा जगह

आरसीबी और केकेआर के बीच मैच से पहले कोहली प्रैक्टिस करते वक्त स्मिथ के बैटिंग स्टांस की नकल कर रहे थे. वे ऐसा करते हुए मस्ती के मूड में दिख रहे थे. कहा जाता है कि स्मिथ का बैटिंग स्टांस डॉन ब्रैडमैन की तरह है जिस कारण उनका विकेट लेने में गेंदबाजों को टेस्ट क्रिकेट में दिक्कत आती है. हालांकि टी-20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता है.

दूसरी ओर कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित किया है. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कोहली ही हैं. उन्होंने हर फॉर्मेट में कोई न कोई रिकॉर्ड कायम किया है. वे इकलौते क्रिकेटर भी हैं जिनका नाम 2020 के फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट के टॉप-100 में आता है.

यह भी पढ़ें- न्यू साउथ वेल्स सरकार ने भारतीय टीम को क्वारंटीन में ट्रेनिंग करने की दी अनुमति

कोहली ने आक्रमकता के जरिए दर्शाया है कि वे इस खेल से कितना प्यार करते हैं. फील्ड के बाहर वे बिलकुल अलग इंसान हैं, वो अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं, किताब पढ़ते हैं, वीगन डाइट फॉलो करते हैं, ट्रेनिंग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details