नई दिल्ली: आईपीएल टीमों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक लीग का कार्यक्रम जारी नहीं किया है.
सूत्रों की मानें तो कुछ फ्रेंचाइजियों ने भारतीय बोर्ड से जल्दी से जल्दी कार्यक्रम जारी करने की अपील की है.
यूएई में मौजूद एक सूत्र ने कहा, "भगवान जाने, बोर्ड कब हमसे कार्यक्रम शेयर करेगा. हमने बीसीसीआई से दोनों तरीकों-मौखिक और मैसेज के माध्यम से अपील की है कि वो जल्दी इसकी घोषणा करे ताकि हम उसके हिसाब से प्लान कर सकें."
उन्होंने कहा, "कोई कहता है सोमवार, कोई कहता है मंगलवार को हमें कार्यक्रम मिल जाएगा लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते."
बीसीसीआई ने हाल ही में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारियों से बात की और कार्यक्रम तथा यातायात को लेकर सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं.