नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख सौरव गांगुली ने ये घोषणा की थी कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से ठीक पहले ऑल स्टार आईपीएल मुकाबला खेला जाना है.
इसमें खेलने वाली दो टीमें टूर्नामेंट की आठ फ्रेंचाइजियों से मिलाकर बनाई जाएंगी. इन दो टीमों को बनाने में एक टीम किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स, जबकि दूसरी टीम को बनाने में मुंबई इंडियंस, चेन्नै सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद मदद करेंगी. ऑल स्टार मैच की जानकारी गांगुली ने जनवरी के अंत में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद कही थी.फैंचाइजियों को सता रहा ये डरदरअसल, फ्रैंचाइजियां टूर्नामेंट से ठीक पहले अपने खिलाड़ियों को इस मैच के लिए रिलीज नहीं करना चाहती हैं. इसके पीछे क्रिकेट और व्यावसायिक वजहें हैं. एक फ्रैंचाइजी के मालिक ने मीडिया से कहा, 'अगर हमारे खिलाड़ी टीम की जर्सी (ऑल स्टार गेम के लिए) नहीं पहन सकते तो व्यवसायिक तौर पर हम इस बात से सहमत नहीं है.' एक अन्य फैंचाइजी के मालिक ने इस बारे में बताया, 'आईपीएल से ठीक एक सप्ताह पहले इस तरह के मैच में खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा भी है. यदि ऐसा होता है तो वो खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए खेल ही नहीं पाएगा.' ये भी पढ़े- EXCLUSIVE : पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले सुशांत के पिता ने अंडर-19 टीम को विश्व कप फाइनल के लिए दीं शुभकामनाएं
साथ ही उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम के खिलाड़ियों के बीच तालमेल जरूरी है ऐसे में यदि खिलाड़ी अलग-अलग हो जाएंगे तो उनके बीच तालमेल बिठाने में काफी मुश्किल होगी.'
बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सत्र का शेड्यूल 29 मार्च से 24 मई तक फिक्स किया है. एक सूत्र ने बताया कि मार्च के आखिरी सप्ताह में आईसीसी की एक मीटिंग होनी है जिसमें बीसीसीआई की ओर से जय शाह हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग के बाद आईपीएल के शुरू होने के दिन में बदलाव हो सकता है.