दिल्ली

delhi

PSL टीमों ने अगले साल का पूरा सीजन पाकिस्तान में आयोजित कराने पर जताई सहमती

By

Published : Aug 6, 2019, 5:34 PM IST

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने पीएसएल टीम मालिकों के साथ बैठकर लीग का अगला संस्करण पाकिस्तान में आयोजित कराने पर सहमती जताई है.

पीएसएल

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सभी छह टीम मालिक वर्ष 2020 में होने वाले लीग के पांचवें संस्करण के सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित कराने पर सहमत हो गए हैं.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने सोमवार को टीम मालिकों के साथ बैठक की, जिसमें लीग के सभी मैचों को पाकिस्तान में आयोजित कराने का फैसला लिया गया.

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी

बैठक के दौरान टीम मालिकों ने कहा कि उनके सामने विदेशी खिलाड़ियों को लीग के सभी मैच पाकिस्तान में खेलने के लिए मनाना, सबसे बड़ी चुनौती है.

पाकिस्तान ने पिछले सीजन में लीग के आठ मैच कराची में आयोजित कराए थे, जहां अच्छी संख्या में विदेशी क्रिकेटर खेलने आए थे.

पीएसएल 2019 चैंपियन

मौजूदा समय में लाहौर का गद्याफी स्टेडियम और कराची का नेशनल स्टेडियम ही ऐसे स्टेडियम हैं, जोकि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों की मेजबानी करने में सक्षम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details