मोहाली में आज चौथा वनडे, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका - टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. अब भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और रविवार को आयोजित होने वाले चौथे वनडे मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो वो सीरीज में बराबरी कर लेंगे.
हैदराबाद: भारतीय टीम के पास अच्छा मौका है कि वे चौथे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर ले और वर्ल्ड कप से पहले जीत के साथ इस सीरीज का अंत करे. भारतीय टीम अगर जीत दर्ज करने में सफल रही तो वो इस सीरीज पर कब्जा जमा लेगी और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने सिर्फ औपचारिकता वाला मुकाबला खेलने उतरना होगा.
टीम के रेगूलर विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अगले दोनों मैचों से रेस्ट ले लिया है इसका मतलब साफ है कि रिषभ पंत अगले दोनों मैचों में खेलेंगे. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली केल राहुल को भी टीम में जगह दे सकते हैं.
शिखर धवन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं इसलिए हो सकता है कि केलएल राहुल को टीम में जगह दी जाए क्योंकि केलएल राहुल फिलहाल अच्छी फॉर्म में हैं.
आज दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं:
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (c), अंबाती रायडू, ऋषभ पंत (wk), विजय शंकर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा / युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (c), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (wk), एडम ज़म्पा, पैट कमिंस, झे रिचर्डसन, नाथन लियोन / जेसन बेहरेनडोर्फ