दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

देवदत्त पडिकल ने मचाया तहलका, लगाया लगातार चौथा शतक - टीम इंडिया

केरल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच देवदत्त पडिकल ने 119 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 101 रन बनाए.

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

By

Published : Mar 8, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 3:14 PM IST

हैदराबाद: कर्नाटक के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा धमाका कर दिया है. दरअसल, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में केरल के खिलाफ एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली. पडिकल ने 119 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 101 रन बनाए.

देवदत्त पडिकल के शतक की सबसे खास बात ये रही कि, उनका मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में ये लगातार चौथा शतक रहा. जी हां, केरल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच से पहले भी उनके बल्ले से एक के बाद एक तीन शतक देखने को मिले थे. वाकई में अपने इस प्रदर्शन से 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी क्रिकेट के गलियारों में तहलका मचा दिया है.

वीडियो

ये भी पढ़े: Exclusive: घरेलू सत्र में 28 विकेट लेने वाले सिद्धार्थ कौल ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर कही ये बात

केरल के खिलाफ उन्होंने 101 रनों की पारी के दौरान दस चौके और दो छक्के भी लगाए. बता दें कि, लिस्ट ए क्रिकेट में देवदत्त का ये छठा शतक रहा.

अभी तक इस विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने कुल छह पारियां खेली है और सभी में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. हाल ही में उनके बल्ले से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था और उन्होंने कर्नाटक के लिए छह मैचों में 134.56 के स्ट्राइक रेट के साथ 218 रन बनाए थे.

देवदत्त पडिकल साथ ही पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो विजय हजारे ट्रॉफी में 20 वर्ष की उम्र में एक सीरीज के दौरान 600+ रन बनाए हो. 2019-20 की विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से 609 रन देखने को मिले थे और मौजूदा सीरीज में वह अभी तक कुल 673 रन बना चुके हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में देवदत्त पडिकल का प्रदर्शन:

  • 52 (84) बनाम, उत्तर प्रदेश
  • 97 (98) बनाम, बिहार
  • 152 (140) बनाम, ओडिशा
  • 126* (138) बनाम, केरल
  • 145* (125) बनाम, रेलवे
  • 101 (119) बनाम, केरल

-- अखिल गुप्ता

Last Updated : Mar 8, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details