दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भाग्यशाली हूं जो कोहली के साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिला: केन विलियमसन -  केन विलियमसन  news

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विराट कोहली के बारे में कहा, "हां, हम भाग्यशाली हैं जो हमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है. युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है."

Viart Kohli and KaneViart Kohli and Kane Williamson Williamson
Viart Kohli and Kane Williamson

By

Published : Jun 7, 2020, 2:39 PM IST

मुंबई:न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि वह भारतीय कप्तान की क्रिकेट यात्रा से उनके युवा दिनों से ही जुड़े हुए हैं.

विलियमसन और कोहली दोनों ही मलेशिया में 2008 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे जिसमें भारत ने खिताब जीता था. अब ये दोनों ही इस खेल के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं.

विलियमसन ने एक कार्यक्रम में कहा, "हां, हम भाग्यशाली हैं जो हमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है. युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है."

एक दूसरे से गले मिलते केन विलियमसन और विराट कोहली

असल में वह कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम थी जिसने अंडर-19 विश्व कप 2008 में विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया था. इस विश्व कप में रविन्द्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भी हिस्सा लिया था.

विलिमयसन ने कहा, "यह दिलचस्प है कि हम लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. लेकिन असल में पिछले कुछ वर्षों से ही हमने खेल पर अपने विचार साझा किए हैं. खेल और मैदानी व्यवहार में थोड़ा भिन्न होने के बावजूद कुछ मामलों में हमारे विचार समान होते हैं."

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज के रूप में अपना करियर समाप्त करेंगे.

विराट कोहली

फिंच ने सीमित ओवर के क्रिकेट में विराट को स्टीव स्मिथ से बेहतर बताते हुए कहा कि जब विराट अपना करियर समाप्त करेंगे वो उस वक्त वनडे में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होंगे. उनके खिलाफ खेलना हमेशा कठिन रहा है लेकिन साथ ही उन्हें खेलते देखना सुखद है.

बता दें कि विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. इस बात का प्रमाण उनके आकड़े देते हैं. कोहली ने 86 टेस्ट मैचों में 53.6 की औसत से 7240 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा एकदिवसीय में भी विराट का प्रदर्शन बेहतरीन है.

खेले गए 248 वनडे में कोहली ने 59.3 की औसत से 11867 रन लगाए है, जिसमें 43 शतक और 58 अर्धशतक शामिल है. वहीं, 82 टी20 में उनके नाम 2794 रन दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details