दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कनेरिया के बयान पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने तोड़ी चुप्पी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम में दानिश कनेरिया के साथ सौतेला व्यवहार होने वाली बात को नकारा है.

Inzamam
Inzamam

By

Published : Dec 28, 2019, 8:33 PM IST

कराची: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का दानिश कनेरिया के साथ हिन्दु होने के कारण होने वाले भेदभाव के खुलासे पर हर दिन नया बयान सामने आ रहा है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. इंजमाम ने कहा है कि जब कनेरिया उनकी कप्तानी में खेले थे तो इस तरह की बातें उनके सामने नहीं आई थीं. इंजमाम के ये बयान सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा ट्वीट किए गए हैं.

अख्तर ने अपने बयानों में कहा था कि पाकिस्तानी टीम में कनेरिया के साथ इसलिए सौतेला व्यवहार किया जाता था क्योंकि वो हिन्दु थे. इसलिए कई लोग उनके साथ खाना भी नहीं खाते थे.

इंजमाम उल हक

पोस्ट किए गए इंजमाम के बयान के अनुसार पूर्व कप्तान ने कहा,"कनेरिया ने जिस कप्तान के अंडर में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेली वो मैं हूं लेकिन मुझे कभी नहीं लगा कि हमारी टीम में इस तरह का मुद्दा है कि कोई खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी से इसलिए भेदभाव करता है क्योंकि वो गैरमुस्लिम है. मुझे हमारी टीम में इस तरह का एक भी उदाहरण याद नहीं है."

उन्होंने कहा,"मैं कनेरिया की बात को मानने के लिए राजी नहीं हूं कि हमारा दिल इतना छोटा नहीं है, कि हम इस तरह की चीजें करेंगे. मुझे लगता है कि पाकिस्तानियों का दिल बड़ा है और हम हर किसी को अपने दिल में बसा सकते हैं."

पाकिस्तान टीम

उन्होंने कहा,"हम कई टूर पर गए, जैसे शरजाह में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही होटल में रहते थे और मैंने कई बार खिलाड़ियों को एक दूसरे के कमरे में हंसी मजाक करते हुए देखा है. दोनों तरफ से, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि कोई साथ में खाना नहीं खा रहा हो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details