लाहौर : मास्टर ब्लास्ट सचिन दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. उनके नाम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. खेलों के प्रति सचिन के जुनून की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जो बल्लेबाजी को बहुत आसान बना देते थे.
तेंदुलकर का चरित्र कुछ अलग है
लतीफ ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, "200 टेस्ट मैच खेलना आसान काम नहीं हो सकता.. (उन्होंने खेला है). 400 से अधिक वनडे मैच खेले हैं. अतीत में कई खिलाड़ी हुए हैं, लेकिन तेंदुलकर का चरित्र कुछ अलग है." उन्होंने कहा, "किसी भी तरह के विवाद में आपको उनका नाम शामिल नहीं मिलेगा, चाहे वो टीम प्रबंधन के साथ हो या युवाओं के साथ. चाहे वह कोई भी रिकॉर्ड बुक हो या कोई भी एकादश, तेंदुलकर का नाम हमेशा रहेगा."