दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की हुई मौत - खालिद वजीर

18 साल की उम्र में पाकिस्तानी टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ी खालिद वजीर ने इंग्लैंड में ली आखिरी सांस.

Khalid wazir
Khalid wazir

By

Published : Jul 2, 2020, 11:58 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है. ये खबर आ रही है कि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खालिद वजीर का निधन हो गया है.

बता दें कि खालिद का निधन इंग्लैंड में हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खालिद वजीर ने अपनी आखिरी सांस इंग्लैंड के चेस्टर शहर में ली है. वो 84 साल के थे और लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे.

खालिद वजीर एक ऑलराउंडर थे और वो दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक मीडियम पेसर और अच्छे फील्डर थे. खालिद को महज 18 साल की उम्र में ही पाकिस्तानी टीम में जगह मिली थी. खालिद 1954 में इंग्लैंड दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

खालिद वजीर

हालांकि वो डेब्यू टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके और पहली पारी में सिर्फ तीन रन बना सके. खालिद को नंबर 8 पर बल्लेबाजी का मौका मिला था.

खालिद वजीर ने अपने करियर में सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले. लॉर्ड्स के बाद वो मैनचेस्टर टेस्ट में खेले. खालिद ने 3 पारियों में कुल 14 रन बनाए और उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक चौका लगाया. फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की बात करें तो खालिद ने 18 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 15 की औसत से 271 रन बनाए. फर्स्ट क्लास में वजीर ने 14 विकेट अपने नाम किये थे. खालिद वजीर ने अपने करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन लैंकशायर लीग में ईस्ट लैंकशायर के खिलाफ किया था. वहां खालिद ने 57 रन देकर 5 विकेट लिये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details