दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशक पद से माइकल कास्प्रोविज ने दिया इस्तीफा - CRICKET AUSTRALIA NESS

माइकल कास्प्रोविज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशद के पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष ने दी है.

माइकल कास्प्रोविज
माइकल कास्प्रोविज

By

Published : Jul 24, 2020, 1:06 PM IST

मेलबर्न :पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गैर कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है. बोर्ड के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने ये जानकारी दी. संगठन को सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले निदेशकों में से एक 48 साल के कास्प्रोविज ने पूर्व सीईओ केविन रॉबर्ट्स के इस्तीफे के 1 महीने बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नाता तोड़ लिया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

एडिंग्स ने बुधवार को बयान जारी करके कहा कि माइकल ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, एसीए अध्यक्ष, क्वीन्सलैंड क्रिकेट के अंतरिम सीईओ और 8 साल तक बोर्ड के सदस्य के रूप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सेवा की. वे क्रिकेट परिवार के लंबे समय तक सदस्य रहे और उनके योगदान के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.

यह भी पढ़ें- 19 सितंबर को यूएई में होगा IPL 2020 का आयोजन, फाइनल मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा

कास्प्रोविज ने 38 टेस्ट, 43 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 2 टी-20 मैच खेले जिसके बाद वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक बने. उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने मैदान पर किया, मेरा मानना है कि इस पद को भी मैंने सब कुछ दिया और इस देश में क्रिकेट के प्रत्येक हितधारक का प्रतिनिधित्व करने के मौके का लुत्फ उठाया. कास्प्रोविज ने कहा कि यह अनुभव काफी सम्मान की बात रहा लेकिन अब मेरे लिए यह पद छोड़ने का सही समय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details