दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी सुंदर रमन को इस टीम ने बनाया अपना सलाहकार - आईपीएल 2021 news

चेन्नई सुपर किंग्स के सूत्रों ने रविवार को कहा कि सुंदर रमन आईपीएल फ्रेंचाइजी की व्यवसायिक और विपणन रणनीतियों की देखरेख करेंगे.

Sundar Raman
Sundar Raman

By

Published : Mar 7, 2021, 6:42 PM IST

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) सुंदर रमन को तीन बार की चैपिंयन चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले महीने से शुरू होने वाले 2021 आईपीएल चरण से पहले सलाहकार नियुक्त किया.

चेन्नई सुपर किंग्स के सूत्रों ने रविवार को कहा कि सुंदर रमन आईपीएल फ्रेंचाइजी की व्यवसायिक और विपणन रणनीतियों की देखरेख करेंगे.

सूत्रों ने कहा कि अधिकारिक घोषणा भी जल्द ही की जाएगी. उन्होंने कहा, "हां, सुंदर रमन बतौर सलाहकार आएंगे और सीएसके की व्यवसायिक और विपणन रणनीतियों को देखेंगे."

चेन्नई सुपर किंग्स

सूत्रों ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी के एस विश्वनाथन क्रिकेट मामलों के प्रमुख होंगे.

बता दें कि दुनिया के सबसे आकर्षक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन इस साल देश के छह शहरों में नौ अप्रैल से 30 मई के बीच किया जाएगा, जिसमें कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को यह घोषणा की.

आईपीएल संचालन परिषद ने जो कार्यक्रम जारी किया है उसके अनुसार मैचों का आयोजन मुंबई के अलावा अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details