दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सचिन तेंदुलकर - सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने के छह दिन बाद एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Former Indian cricketer Sachin Tendulkar
Former Indian cricketer Sachin Tendulkar

By

Published : Apr 2, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 5:03 PM IST

हैदराबाद: सचिन तेंदुलकर ने आज ट्वीट करके कहा है कि डॉक्टर के सलाह पर वो आज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था.

देखिए वीडियो

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ''आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आभार. चिकित्सा सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. मुझे उम्मीद है कि कुछ दिनों में मैं घर वापस लौट जाऊंगा. सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें.''

भारत की 2011 की विश्व कप जीत में शामिल रहे इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस उपलब्धि की 10वीं वर्षगांठ पर अपने साथियों को बधाई भी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''सभी भारतीयों और मेरे साथियों को हमारी विश्व कप जीत की 10वीं वर्षगांठ पर बधाई.''

ये भी पढ़ें- 10 साल पहले आज के ही दिन भारत बना था विश्व विजेता, जानिए कैसा रहा था फाइनल तक का सफर

इससे पहले तेंदुलकर को 27 मार्च को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया था और इसके बाद वो घर में ही क्वारंटीन पर थे. तेंदुलकर के अलावा पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान, उनके भाई यूसुफ और एस बद्रीनाथ ने घोषणा की थी कि उन्हें कोविड-19 के परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है. इन सभी ने हाल में रोड सेफ्टी विश्व सीरीज चैलेंज में भाग लिया था.

रायपुर में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने तेंदुलकर की अगुवाई में जीत दर्ज की थी. टूर्नामेंट के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई थी.

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, "मैंने कोविड की जांच करवाई है और मैं कोविड के खिलाफ सभी तरह के एहतियात बरत रहा था लेकिन मेरा आज कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेरे अंदर कोरोना के लक्षण काफी हल्के हैं. मेरे घर के सभी लोगों का कोविड टेस्ट नेगटिव आया है."

ये भी पढ़ें- कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा का दूसरा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

उन्होंने बताया, "घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है. मैं घर में क्वारंटीन में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं. सभी सावधानी बरते."

Last Updated : Apr 2, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details