दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 'मिशन फतेह' से जुड़े कपिल देव, लोगों से की ये अपील - कपिल देव

कपिल देव ने लोगों को कोरोनावायरस के प्रति संदेश देते हुए कहा कि 'हम सब ने हजारों साल से फतेह (कामयाबी) पाई है, लेकिन अभी हमने एक और कामयाबी पानी है जिसके लिए सरकार हमसे अपने हाथ साफ रखने, लोगों से दूरी बनाने और मुंह पर मास्क लगाने को कह रही है तो इसमे कोई बुराई नहीं है.'

kapil dev
kapil dev

By

Published : Jun 6, 2020, 6:52 PM IST

हैदराबाद: भारत में भले ही लॉकडाउन हटने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कोरोनावायरस का प्रभाव देश में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण खेल से जुड़े तमाम दिग्गज कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों को निरंतर जागरूक कर रहे है.

इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी पंजाब सरकार के मिशन फतेह के जरिए इस महामारी से बचाव के लिए लोगों से अपील कर रहे है.

सीएमओ पंजाब ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें भारतीय टीम को पहला विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने लोगों से पंजाबी भाषा में अपील करते हुए कहा, ''हम सब ने हजारों साल से फतेह (कामयाबी) पाई है, लेकिन अभी हमने एक और कामयाबी पानी है जिसके लिए सरकार हमसे अपने हाथ साफ रखने, लोगों से दूरी बनाने और मुंह पर मास्क लगाने को कह रही है तो इसमे कोई बुराई नहीं है. ये हमारी बेहतर जिंदगी के लिए ही है. अगर हम छह महीने के लिए अपने आप को इस महामारी से बचा लेंगे तो एक साल में हम सब एक दूसरे को गले लगा सकेंगे. "

उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार ने जो कहा है उसकी हमें पालना करनी चाहिए. हम सब को एक दूसरे के साथ मिलकर और एक दूसरे से दूरिया बनाकर काम करना होगा और आने वाला समय बेहतर और अच्छा होगा.

आपको बता दे मिशन फतेह अभियान पंजाब सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों के मन में कोविड- 19 बीमारी के बारे में जागरूक करना है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षा उपायों को लेकर सचेत करना भी है.

मिशन फतेह अभियान का लोगो

इस अभियान के दौरान मास्क पहनने, बार बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने, बुजुर्गों की देखभाल करने, अपने इलाकों में किसी अनजान व बाहरी व्यक्ति के आने से सचेत रहने, आरोग्य सेतु एप का प्रयोग करने केप्रति उत्साहित करना, घर में एकांतवास का महत्व समझाना, बीमारी के लक्षण और बीमारी के लक्षण सामने आए तो क्या करना है, इस बारे जागरूक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details