दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने दो महीने के अंदर लगाया दूसरा दोहरा शतक - राहुल द्रविड़

भारत के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल और श्री कुमारन के बीच खेले गए अंडर -14 बीटीआर शील्ड मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया है. समित का ये दो महीने के अंदर दूसरा दोहरा शतक है.

Samit scores double ton
Samit scores double ton

By

Published : Feb 19, 2020, 9:11 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:35 PM IST

हैदराबाद : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का राज्य स्तरीय स्कूल क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी है. समित के बेहतरीन 204 रनों की मदद से माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने 3 विकेट खोकर 377 रनों का लक्ष्य श्री कुमारन के सामने रखा. समित ने अपना पिछला दोहरा शतक पिछले साल दिसंबर में जड़ा था.

समित ने झटके 2 विकेट

समित के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने श्री कुमारन को 110 रन पर ही ढेर कर दिया. इस मैच में समित ने दो विकेट झटके और उनकी टीम ने ये मैच 267 रन से जीता. समित ने अपनी पारी के दौरान 33 बाउंड्री लगाई.

दिसंबर में लगाया था दोहरा शतक

समित द्रविड़

इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने अंडर-14 राज्य स्तर के मैच में दोहरा शतक जमाया था. 14 साल के समित ने अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट एकादश के लिए खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बनाए थे.

उनकी 256 गेंदों की पारी में 22 चौके शामिल रहे. मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. समित ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 94 रन बनाए. उन्होंने तीन विकेट भी लिए थे.

मोटेरा स्टेडियम बनकर हुआ तैयार, बीसीसीआई ने शेयर की फोटो

समित ने 2015 में पहली बार बेंगलुरु में अंडर -12 स्तर के क्रिकेट में अपने स्कूल के लिए खेलते हुए तीन अर्धशतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. उनके तीनों अर्द्धशतक की वजह से टीम मैच जीतने में कामयाब हुई थी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details