दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज ही के दिन धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था डेब्यू

भारतीय टीम के दिग्गज कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने आज ही के दिन (23 दिसंबर 2004) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. एम एस धोनी का भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर बनने से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर तक का सफर बेहद लंबा और प्रेरणादायक रहा है.

Former India skipper Mahendra Singh Dhoni, 15 years in international cricket
Former India skipper Mahendra Singh Dhoni

By

Published : Dec 23, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 1:57 PM IST

हैदराबाद : भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 23 दिसंबर 2004 को अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. धोनी का डेब्यू मैच शानदार नहीं था. वो दुर्भाग्यपूर्ण रूप से उस मैच में पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए थे. बांग्लादेश के खिलाफ उस सीरीज में धोनी का बल्ला खामोश रहा लेकिन अपने पांचवें मैच में ही पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की धमाकेदार पारी खेलकर उन्होंने दमदार वापसी की. इस मैच में धोनी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे.

महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर

महेंद्र सिंह धोनी को मिली कप्तानी

7 जुलाई 1981 को जन्मे धोनी को 2007 में भारतीय टीम के सीमित ओवर क्रिकेट का कप्तान बनाया गया. वो 2007 से 2016 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2008 से 2014 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.

महेंद्र सिंह धोनी

दस हजार से ज्यादा रन

धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 आईसीसी टी20 वर्ल्डकप, 2010 और 2016 एशिया कप, 2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी वनडे क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें इस फार्मेट में सबसे बेस्ट फीनिशर के रूप में जाना जाता है.

शॉट खेलते हुए महेंद्र सिंह धोनी

धोनी को मिले कई पुरस्कार

उन्होंने दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पदार्पण किया और अपना पहला टेस्ट एक साल बाद श्रीलंका के खिलाफ खेला. धोनी इन 15 सालों में कई पुरस्कारों प्राप्त कर चुके हैं. धोनी को 2008 और 2009 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला. धोनी दो बार ये अवार्ड पाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

महेंद्र सिंह धोनी को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया

INDvsWI : मुझे लगता है कि मैनें काफी महत्वपूर्ण पारी खेली - रविंद्र जडेजा

धोनी को 2007 में राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया. 2009 में धोनी को भारत के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्म श्री दिया गया था. महेंद्र सिंह धोनी को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण भी दिया गया. धोनी 2009, 2010 और 2013 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन के कप्तान चुने गए. धोनी 8 बार आईसीसी के वर्ल्ड वनडे इलेवन टीम का हिस्सा रहे.

Last Updated : Dec 23, 2019, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details