दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राहुल द्रविड़ ने ओलम्पिक में टी20 की पैरवी की - बीसीसीआई

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने की पैरवी की है. टी20 क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने की चर्चाएं हैं.

Former India cricketer Rahul Dravid
Former India cricketer Rahul Dravid

By

Published : Nov 14, 2020, 3:38 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी ने 2018 में इसे लेकर सर्वे भी किया था, जिसमें 87 प्रतिशत प्रशंसकों ने कहा था कि वह ओलम्पिक में क्रिकेट होता देखना चाहते हैं. बीसीसीआई हालांकि ओलम्पिक में अपनी टीम को भेजने को लेकर उत्सुक नहीं है. क्रिकेट को 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में भी शामिल किया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम नहीं भेजी थी.

टी20 क्रिकेट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अगर क्रिकेट ओलम्पिक खेल बन जाता है तो ये शानदार रहेगा क्योंकि 75 राष्ट्र हैं जहां टी-20 क्रिकेट खेला जाता है. जाहिर सी बात है कि इसके साथ चुनौतियां भी आएंगी."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट होंगे ऋद्धिमान साहा : गांगुली

उन्होंने कहा, "हमने हाल ही में देखा, आईपीएल की सफलता का राज पिचें थीं जिनपर मैच खेले गए.अगर आप सुविधाओं को सही तरीके से मुहैया करा सकते हैं तो क्यों नहीं. मैं टी-20 क्रिकेट के विस्तार के लिए तैयार हूं. अगर ये कार्यक्रम में शामिल हो सकता है, अगर संभव हो तो क्रिकेट को ओलम्पिक में आना चाहिए. इसमें थोड़ा समय लगेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details