नई दिल्ली : आईसीसी ने 2018 में इसे लेकर सर्वे भी किया था, जिसमें 87 प्रतिशत प्रशंसकों ने कहा था कि वह ओलम्पिक में क्रिकेट होता देखना चाहते हैं. बीसीसीआई हालांकि ओलम्पिक में अपनी टीम को भेजने को लेकर उत्सुक नहीं है. क्रिकेट को 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में भी शामिल किया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम नहीं भेजी थी.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अगर क्रिकेट ओलम्पिक खेल बन जाता है तो ये शानदार रहेगा क्योंकि 75 राष्ट्र हैं जहां टी-20 क्रिकेट खेला जाता है. जाहिर सी बात है कि इसके साथ चुनौतियां भी आएंगी."