दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर का हुआ निधन, भारत के लिए खेले थे 41 टेस्ट - भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी का मुंबई में शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने देश के लिए 41 टेस्ट मैच खेले थे.

Bapu Nadkarni
Bapu Nadkarni

By

Published : Jan 17, 2020, 10:54 PM IST

मुंबई :भारत के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर बापू नाडकर्णी, जिनके नाम लगातार 21 ओवर मेडन करने का रिकॉर्ड है, अब नहीं रहे. उनका मुंबई में शुक्रवार को निधन हो गया था. इस बात की जानकारी उनके परिवार ने दी है.


नाडकर्णी की उम्र 86 थी. उनके दामाद विजय खड़े ने बताया कि उनका देहांत उम्र के साथ होने वाली बीमारियों के कारण हुआ है. नाडकर्णी बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर थे. उन्होंने देश के लिए 41 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 1414 रन बनाए थे और 88 विकेट लिए थे. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/43 का रहा था.

साथ ही उन्होंने मुंबई के लिए 191 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे जिसमें उनके नाम 500 विकेट और 8880 रन हैं. नासिक में जन्में नाडकर्णी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में साल 1955 में टेस्ट डेब्यू किया था और उनका आखिरी टेस्ट मैच 1968 में ऑकलैंड में खेला था.

यह भी पढ़ें- धवन के बाद रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, मैदान से गए बाहर

वे सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने लगातार 21 ओवर मेडन डाला था. उनका उस मद्रास टेस्ट में फिगर 32-27-5-0 था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details