दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल का दौरा पड़ने से इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज का 60 वर्ष की आयु में हुआ निधन - इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड

जॉय बेंजामिन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक टेस्ट और दो एकदिवसीय मैच खेले हैं.

Joey Benjamin
Joey Benjamin

By

Published : Mar 10, 2021, 10:44 AM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉय बेंजामिन का 60 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. बेंजामिन का जन्म 2 फरवरी, 1961 को सेंट किट्स में हुआ था और उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए एक टेस्ट और दो एकदिवसीय मैच खेले.

बेंजामिन का जन्म भलें ही सेंट किट्स में हुआ हो, लेकिन उनको वारविकशायर और सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते देखा गया.

साल 1994 में उनको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 42 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. वहीं दो वनडे मैचों में उन्होंने एक विकेट अपने नाम की.

जॉय बेंजामिन के निधन के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर लिखा, ''हम इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉय बेंजामिन की मृत्यु के बारे में जानकर दुखी हैं, जिनकी 60 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई है.''

आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता था बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट

बता दें कि, भले ही जॉय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले हो, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बहुत नाम कमाया. 126 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 29.94 की औसत के साथ 387 और 168 लिस्ट ए मुकाबलों में 31.80 की औसत के साथ 173 विकेट अपनी झोली में डालें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details