हैदराबाद: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जॉय बेंजामिन का 60 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. बेंजामिन का जन्म 2 फरवरी, 1961 को सेंट किट्स में हुआ था और उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए एक टेस्ट और दो एकदिवसीय मैच खेले.
बेंजामिन का जन्म भलें ही सेंट किट्स में हुआ हो, लेकिन उनको वारविकशायर और सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते देखा गया.
साल 1994 में उनको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 42 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. वहीं दो वनडे मैचों में उन्होंने एक विकेट अपने नाम की.