दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रोटीज के खिलाफ सीरीज से पहले बन जाएगी CAC, मदन लाल-सुलक्षणा नाइक को किया नियुक्त

सौरव गांगुली ने जानकारी दी है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले सीएसी के सदस्यों का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि सुलक्षणा नाइक और मदनलाल इस समिति में हैं.

By

Published : Jan 28, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:14 AM IST

Cricket Advisory Committe
Cricket Advisory Committe

मुंबई :बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि मार्च में घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) करेगी. उन्होंने खुलासा किया कि इस कमेटी के सदस्यों में कौन-कौन होगा, इसका ऐलान बीसीसीआई के सचिव जय शाह करेंगे.

नेशनल सेकेल्टर की पद के लिए आवेदन देने वालों के नाम


गांगुली ने कहा,"न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन पुरानी समिति ने ही किया. नई समिति की पहली बैठक मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले होगी. इसके लिए इंटरव्यू जल्द होंगे." ये सीएसी 2020 से चार साल के कार्यकाल के दौरान चयन समितियों को चुनेगी.

गांगुली ने कहा,"सीएसी जल्द ही बनाई जाएगी. बोर्ड सचिव जय शाह इसकी आधिकारिक घोषणा जल्दी करेंगे." उन्होंने साथ ही साफ कर दिया कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर इस समिति के सदस्य नहीं होंगे. गांगुली ने कहा कि सुलक्षणा नाइक और मदनलाल इस समिति में हैं.

ट्वीट

यह भी पढ़ें- नडाल से हार कर निक ने कहा- खुद में सकारात्मक बदलाव महसूस कर रहा हूं!

गांगुली ने बताया कि इस समिति में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल और मुंबई की पूर्व महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नाइक शामिल हैं. सुलक्षणा ने करियर में भारत के लिए 46 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, 68 साल के मदन लाल 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे थे. मदन लाल ने 39 टेस्ट में 1042 रन बनाए और 71 विकेट झटके जबकि वनडे में 67 मैचों में 401 रन बनाए और 73 विकेट अपने नाम किए. मदन लाल ने वर्ल्ड कप के फाइनल में तीन विकेट चटकाए थे जो उनके करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details