दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर ने महिला टीम की हार को लेकर ETV BHARAT से की खास बातचीत

भारत के पूर्व क्रिकेटर जेपी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीच कर की उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को निराश नहीं होना चाहिए इसी तरह के प्रदर्शन से भारत एक दिन विश्वकप जरूर जीतेगा.

jp yadav
jp yadav

By

Published : Mar 9, 2020, 9:36 AM IST

भोपाल:भारत में पिछले 2 दशकों के भीतर देश में क्रिकेट का जुनून लगातार बढ़ता कर जा रहा है यही वजह है कि पुरुषों की क्रिकेट टीम के साथ ही अब महिला क्रिकेट टीम को भी दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है और करोड़ों लोग महिला क्रिकेट को पसंद कर रहे हैं.

भले ही महिला क्रिकेट टीम के द्वारा कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता हो लेकिन पिछले एक दशक में महिला क्रिकेट ने दुनिया में नई ऊंचाइयों को छुआ है जिसकी वजह से कई प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर देश का नाम रोशन कर रही है .

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैं भारतीय टीम का सफर शानदार रहा है फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भले ही 85 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब हासिल कर लिया हो लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट को कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी मिल गए हैं.

देखिए वीडियो

भारत की फाइनल में निराशाजनक हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट जेपी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जेपी ने कहा, 'भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन से महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन मिलेगा. बड़े मैच का दवाब झेलना इतना आसान नहीं होता है लेकिन आगे जाकर टीम को इस प्रेशर को झेलने की ताकत मिलेगी.

जब उनसे पूछा गया कि इस टूर्नामेंट से नए खिलाड़ी निकले हैं तो उन्होंने कहा, 'शेफाली वर्मा इस टूर्नामेंट में शानदार रहीं उन्होंने केवल 16 साल की उम्र में कमाल का प्रदर्शन किया मुझे लगता है की वो भारतीय टीम का भविष्य बनेंगी और आगे चलकर हमारी टीम विश्वकप जरूर जीतेगी.'

जेपी सिंह

हालांकि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूरा भारत यही उम्मीद कर रहा था कि भारतीय महिला क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के माध्यम से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब देश लेकर आएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट के सपने को चकनाचूर कर दिया.

ये पहला मौका है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने किसी बड़े टूर्नामेंट में बेहतर शुरुआत की हो टी20 वर्ल्ड कप के सभी लीग मैच और सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

शेफाली वर्मा का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार विश्व कप खिताब जीता है इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ष 2010 , 2012 , वर्ष 2014 और वर्ष 2018 में टी- 20 वर्ल्ड कप का खिताब हासिल कर चुकी है बता दें कि अब तक साथ टी20 विश्व कप हुए हैं जिसमें से 5 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब हासिल किया है .

लेकिन इससे बड़े टूर्नामेंट के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम को एक धुरंधर ओपनर के रूप में शेफाली वर्मा मिल गई है जो मात्र 16 वर्ष की ही है और उन्होंने सबसे कम उम्र में विश्व कप का फाइनल खेलने का गौरव भी प्राप्त किया है साथ ही उन्होंने अपनी आतिशी पारी से सभी का दिल जीता है इस टूर्नामेंट के दौरान शेफाली ने सबसे अधिक 9 छक्के लगाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

इसके अलावा पूनम यादव, स्मृति मंधाना, दीप्ति ने भी अपने खेल के माध्यम से सभी का दिल जीता है. महिला क्रिकेट को लगातार ऊंचाइयां प्राप्त हो रही है यही वजह है कि मेलबर्न में हुए फाइनल मुकाबले को देखने के लिए 86,174 दर्शक पहुंचे हैं जो अपने आप में दर्शकों की संख्या के लिहाज से नया विश्व रिकॉर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details