भोपाल:भारत में पिछले 2 दशकों के भीतर देश में क्रिकेट का जुनून लगातार बढ़ता कर जा रहा है यही वजह है कि पुरुषों की क्रिकेट टीम के साथ ही अब महिला क्रिकेट टीम को भी दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है और करोड़ों लोग महिला क्रिकेट को पसंद कर रहे हैं.
भले ही महिला क्रिकेट टीम के द्वारा कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता हो लेकिन पिछले एक दशक में महिला क्रिकेट ने दुनिया में नई ऊंचाइयों को छुआ है जिसकी वजह से कई प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर देश का नाम रोशन कर रही है .
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैं भारतीय टीम का सफर शानदार रहा है फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भले ही 85 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब हासिल कर लिया हो लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट को कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी मिल गए हैं.
भारत की फाइनल में निराशाजनक हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट जेपी यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जेपी ने कहा, 'भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन से महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन मिलेगा. बड़े मैच का दवाब झेलना इतना आसान नहीं होता है लेकिन आगे जाकर टीम को इस प्रेशर को झेलने की ताकत मिलेगी.
जब उनसे पूछा गया कि इस टूर्नामेंट से नए खिलाड़ी निकले हैं तो उन्होंने कहा, 'शेफाली वर्मा इस टूर्नामेंट में शानदार रहीं उन्होंने केवल 16 साल की उम्र में कमाल का प्रदर्शन किया मुझे लगता है की वो भारतीय टीम का भविष्य बनेंगी और आगे चलकर हमारी टीम विश्वकप जरूर जीतेगी.'