दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी बने कर्नाटक क्रिकेट स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष - पूर्व खिलाड़ी

आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी कर्नाटक क्रिकेट स्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने एमएम हरीश को हरा कर ये पद हासिल किया है.

roger binny

By

Published : Oct 3, 2019, 11:43 PM IST

बेंगलुरू : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी गुरुवार को कर्नाटक क्रिकेट स्टेट एसोसिएशन (केएससीए) के नए अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त हुए हैं. उन्होंने 943 वोट पा कर अपने प्रतिद्वंदी एमएम हरीश को हराया है. हरीश को 111 वोट मिले थे. आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि रोजर पहली बार केएससीए से जुड़े हैं.

वो साल 2007 से 2012 तक वे एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट थे. अब वे केएससीए के अध्यक्ष की कुर्सी 2021-2022 तक संभालेंगे. 64 वर्षीय बिन्नी 1983 में खेले गए विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने भारत के लिए कुल 99 मैच (27 टेस्ट और 72 वनडे) खेले हैं जिसमें उन्होंने 1459 रन बनाए हैं.

रोजर बिन्नी जहां अध्यक्ष बने हैं, वहीं उपाध्यक्ष जे अभीराम को चुना गया है. साथ ही संतोष मेनन को सेक्रेटरी और शवीर तारापोर को जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. वहीं, विनय मृत्युंजय को कोषाध्यक्ष बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details