हैदराबाद : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलटने का मामला सामने आया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे. दुर्घटना के बाद दूसरी गाड़ी से अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया.
बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई. पूर्व क्रिकेटर अजरुदीन के साथ चार व्यक्ति थे लेकिन किसी को भी चोट नहीं लगी. वहीं एक व्यक्ति पास ही होटल पर काम करने वाला चपेट में आ गया, जिसे चिकित्सालय ले जाया गया. मामले की सूचना मिलने के बाद सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जानकारी ली है. घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार को हटा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन सवाई माधोपुर जिले के रणथंबोर में स्थित राष्ट्रीय उद्यान भ्रमण के लिए बुधवार को आ रहे थे. इस दौरान कार में तीन अन्य व्यक्ति भी साथ थे. मार्ग में लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे कार में सवार लोगों को संभाला. इस दौरान लोग मोहम्मद अजहरुद्दीन को दुर्घटनाग्रस्त कार में देख कर भौचक्के के रह गए. इन्हें दूसरी कार से होटल पहुंचाया गया.