जोहांसबर्ग:दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) का निदेशक बनना तय हो गया है. सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने इसकी घोषणा की. नेंजानी ने कहा कि उन्होंने शनिवार को स्मिथ से इस पद पर नियुक्ति के सम्बंध में बात की है.
नेंजानी ने बोर्ड की स्पेशल मीटिंग के बाद कहा,"मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने ग्रीम स्मिथ को अपने साथ जोड़ लिया है और मैं अगले सप्ताह बुधवार तक इस बात की घोषणा करूंगा."