हुगली :भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममला बैनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से जुड़ गए हैं. उन्होंने ये पार्टी विधानसभा चुनावों से पहले ज्वॉइन की है. पश्चिम बंगाल की विधानसभा के लिए चुनाव जिसमें 294 सीटें शामिल हैं, इस वर्ष के लिए निर्धारित किए गए है क्योंकि वर्तमान कार्यकाल 30 मई को समाप्त हो रहा है.
पार्टी से जुड़ने के बाद उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी लोगों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं. भाजपा विभाजनकारी नीति निभा रही है और ममता बनर्जी लोगों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं. जब मैं क्रिकेट खेलता हूं तो देश के लिए खेलता हूं, धर्म के आधार पर नहीं."