दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश के पूर्व गेंदबाज शहादत हुसैन को किया निलंबित, जानें वजह - Former Bangladesh bowler Shahadat Hussain suspended

ढाका डिविजन और खुलना डिविजन के बीच मैच के दौरान साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट के आरोप में बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को निलंबित कर दिया गया है.

khiladi

By

Published : Nov 18, 2019, 7:04 PM IST

ढाका : बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को टीम के साथी खिलाड़ी अराफत सन्नी से मारपीट के आरोप में नैशनल क्रिकेट लीग (NCL) के मौजूदा सत्र से बाहर कर दिया गया.

ये घटना ढाका डिविजन और खुलना डिविजन के बीच खुलना में खेले गए दो दिवसीय मैच के दौरान घटी. खबरों के मुताबिक अराफत ने जब गेंद को एक तरफ से चमकाने को लेकर हुसैन पर टिप्पणी की तब वे अपना आपा खो बैठे.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का लोगो

हुसैन ने 2005 से 2015 के बीच बांग्लादेश के लिए 38 टेस्ट, 51 एकदिवसीय और 6 टी20 मैच खेले है. 33 साल के इस खिलाड़ी ने 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़े- IPL जीतने के लिए पूरी टीम विराट और एबी पर निर्भर नहीं रह सकती : मोईन अली

इस मामले में वह एक साल के लिए निलंबित हो सकते हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, 'इस मामले में खिलाड़ी को बीसीबी की किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से एक साल के लिए रोका जा सकता है. इसके अलावा उन्हें 50,000 टाका का जुर्माना भी देना होगा.'

उन्होंने कहा, 'हुसैन ने फैसले को स्वीकार कर लिया है और अपने घर लौट गए हैं. हमने मैच रेफरी की रिपोर्ट को तकनीकी समिति को दिया है और वे इस खिलाड़ी के भविष्य पर फैसला करेंगे लेकिन तब तक उन्हें एनसीएल में भाग लेने से रोक दिया गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details