सिडनी :पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन ली ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ की हरकत पर निराशा जताई है. एक वायरल वीडियो में स्मिथ को ऋषभ पंत का गार्ड मिटाते हुए देखा गया था. इस पर उनकी काफी आलोचना हुई थी. हालांकि स्मिथ ने खुद बाद में खुद पर लगे इल्जामों को खारिज किया था.
ली ने कहा, "स्मिथ का गुस्सा टीम और उनके खुद के लिए अच्छा नहीं है. वह चीटिंग नहीं कर रहा था लेकिन उसे विकेट पर भी नहीं होना चाहिए था. उनके व्यवहार को देखकर वह चिंतित हैं. स्टीव स्मिथ ने सिडनी में शानदार शतक लगाया था. लेकिन जिस तरह से उन्होंने रिएक्शन दिया उससे लगा कि उसमें काफी गुस्सा है. यह परेशान करने वाली बात है. उनमें उसी तरह के लक्षण दिख रहे हैं जैसे सैंडपेपर मामले से पहले थे."