दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सैंडपेपर कांड के समय भी ऐसे ही लक्षण थे... स्मिथ के बारे में बोला ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी - Steve Smith and shane lee

स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सैंडपेपरगेट विवाद के लिए बैन किया गया था. ये वाक्या साल 2018 में केपटाउन टेस्ट के दौरान का है. ली ने कहा कि स्मिथ काफी तहश में दिखे जो अच्छी बात नहीं है.

Former Australian
Former Australian

By

Published : Jan 14, 2021, 8:09 AM IST

सिडनी :पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन ली ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ की हरकत पर निराशा जताई है. एक वायरल वीडियो में स्मिथ को ऋषभ पंत का गार्ड मिटाते हुए देखा गया था. इस पर उनकी काफी आलोचना हुई थी. हालांकि स्मिथ ने खुद बाद में खुद पर लगे इल्जामों को खारिज किया था.

ली ने कहा, "स्मिथ का गुस्सा टीम और उनके खुद के लिए अच्छा नहीं है. वह चीटिंग नहीं कर रहा था लेकिन उसे विकेट पर भी नहीं होना चाहिए था. उनके व्यवहार को देखकर वह चिंतित हैं. स्टीव स्मिथ ने सिडनी में शानदार शतक लगाया था. लेकिन जिस तरह से उन्होंने रिएक्शन दिया उससे लगा कि उसमें काफी गुस्सा है. यह परेशान करने वाली बात है. उनमें उसी तरह के लक्षण दिख रहे हैं जैसे सैंडपेपर मामले से पहले थे."

स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सैंडपेपरगेट विवाद के लिए बैन किया गया था. ये वाक्या साल 2018 में केपटाउन टेस्ट के दौरान का है. ली ने कहा कि स्मिथ काफी तहश में दिखे जो अच्छी बात नहीं है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हुए विल पुकोवस्की, कप्तान टिम पेन ने किया नई ओपनिंग जोड़ी का खुलासा

ली ने आगे कहा, "इस तरह की थका देने वाली सीरीज में खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी सोचना चाहिए. ऐसे में स्मिथ की काफी चिंता होती है. वह चैंपियन बल्लेबाज हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details