दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ईमानदारी से अपना काम करने की कोशिश करता हूं : मैकेंजी - बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी ने कहा है कि कोच के तौर पर उनके लिए ये मायने नहीं रखता कि वो सफल हो रहे हैं या नहीं, बल्कि उनका ध्यान अपना काम पूरी ईमानदारी से करने पर रहता है.

batting coach Neil McKenzie
batting coach Neil McKenzie

By

Published : Apr 27, 2020, 9:25 AM IST

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर नील मैकेंजी बीते दो साल से बांग्लादेश की वनडे और टी-20 टीम के बल्लेबाजी कोच हैं. वो इससे पहले अपने देश दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ भी कोचिंग की भूमिका में रह चुके है.

मैं ईमानदारी से अपना काम करूं

अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी

एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मैकेन्जी ने कहा, "मैं भाग्यशाली था कि संन्यास लेने के बाद मुझे सीधे दक्षिण अफ्रीका के साथ काम करने का मौका मिला. मैं वहां दो-तीन साल रहा और अब बांग्लादेश के साथ हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छी टीमों के साथ कोचिंग करना मेरे लिए अच्छी बात है. मैं सफल रहूं या नहीं इससे ज्यादा मेरे लिए मायने रखता है कि मैं ईमानदारी से अपना काम करूं."

सभी खिलाड़ी काफी अच्छी प्रतिक्रिया देते हैं

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी

बांग्लादेश के साथ कोचिंग करने को लेकर दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "मैं बांग्लादेश की टेस्ट टीम के साथ नहीं हूं लेकिन वनडे और टी-20 की बात है तो आप इससे बेहतर माहौल नहीं मांग सकते. सभी खिलाड़ी काफी अच्छी प्रतिक्रिया देते हैं. ये लोग दूसरों को सुनने और दूसरे विकल्पों पर काम करने को तैयार रहते हैं, ये बांग्लादेश टीम में सकारात्मक चीज है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details