हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल बुधवार को अपनी कथित गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को लेकर सुर्खियों में आ गए. अथिया ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें उनके हाथों में फूल थे. उस पर उन्होंने कैप्शन लिखा- खूलों से मुझे खुशी मिलती है.
उनकी इस तस्वीर पर राहुल ने कमेंट किया. उन्होंने एक गुलाब का इमोजी बना दिया. इससे पहले नवंबर में राहुल ने अथिया के जन्मदिन के खास मौके पर फोटो शेयर कर लिखा था- हैप्पी बर्थडे मैड चाइल्ड.