दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL Auction 2020 : पांच भारतीय खिलाड़ी जो इस साल हो सकते हैं सबसे ज्यादा मालामाल

एक नजर कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर जिनको खरीदने के लिए बोली लगाने वाली टीमों में लग सकती है होड़.

Five Indian Players
Five Indian Players

By

Published : Dec 18, 2019, 10:07 PM IST

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए 19 दिसंबर को कोलकता में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. इस नीलामी में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है.

इनमें कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे है जिन पर आईपीएल की सभी आठ टीमों की नजरें होगी, जिससे वो अपनी टीम में मौजूद कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.

रॉबिन उथप्पा - बेस प्राइस - 1.5 करोड़

रॉबिन उथप्पा
केकेआर के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा आईपीएल में एक बड़ा नाम है. उनके पास 177 आईपीएल मैचों में 4400 रन बनाने का अनुभव है. नाईट राइडर्स के साथ इस सलामी बल्लेबाज ने कई शानदार सीजन खेले हैं. हांलाकि, पिछला सीजन उथप्पा के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. उन्होंने 2019 में केवल 282 रन बनाए, ये उनका 2011 के बाद से एक सीजन का सबसे छोटा टोटल है. केकेआर से रिलीज होने के बाद उनके आईपीएल अनुभव को देखते हुए रॉबिन उथप्पा पर कुछ फ्रेंचाइजी बड़े दांव लगा सकती है.

जयदेव उनादकट - बेस प्राइस - 1 करोड़

जयदेव उनादकट
साल 2018 के सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के लिए इस बार का ऑक्शन भी काफी रोचक हो सकता है. दो साल पहले 11.5 करोड़ रुपये में बिकने वाले इस भारतीय गेंदबाज ने हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 7 मैचों में 12 विकेट चटकाए और रणजी ट्रॉफी 2019-20 में 9 विकेट लिए हैं. ये आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर उन पर कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी एक भारी भरकम दाव लगाए.

पीयूष चावला - बेस प्राइस - 1 करोड़

पीयूष चावला
कभी भारतीय क्रिकेट के सबसे होनहार लेग ब्रेक गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले पीयूष चावला अपने कप्तान गौतम गंभीर की केकेआर टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. उथप्पा की तरह ही उनके पास भी 157 आईपीएल मैचों का लंबा अनुभव है. 150 विकेट लेकर चावला, हरभजन सिंह के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. गेंदबाजी के साथ-साथ चावला निचले क्रम में बल्लेबाजी करना भी जानते हैं. गेंद के साथ उनकी कारीगरी उनको इस आईपीएल निलामी में एक बड़ा दावेदार बनाता है.

यशसवी जायसवाल - बेस प्राइस - 20 लाख

यशसवी जायसवाल
भारतीय अंडर -19 टीम और मुंबई के 17 वर्षीय बल्लेबाज यशवी जायसवाल को आईपीएल 2020 की नीलामी में बड़े दावेदारों में गिना जा रहा है. उन्होंने अक्टूबर में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ खेली गई अपनी पारी से अपने पक्ष में हवा बनाई है. अब तक खेले 9 लिस्ट ए मैचों में इस बांए हाथ के बल्लेबाज ने 84.62 की औसत और 94.55 की स्ट्राइक रेट से 677 रन बनाए है, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है. हालांकि 20 लाख रुपए की बेस प्राइस होने की वजह से भले ही जायसवाल इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी न बन सके लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजी उन पर जरूर एक मजबूत दाव लगाना चाहेंगी.

विराट सिंह - बेस प्राइस - 20 लाख

विराट सिंह
झारखंड के विराट सिंह ने न केवल विजय हजारे ट्रॉफी में, बल्कि हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ के एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के तौर पर इस खिलाड़ी ने अपनी राज्य टीम के लिए नियमित रूप से परफॉर्म किया है. सिंह ने विजय हजारे में खेले गए सात मैचों में 83.75 के औसत और 100.60 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक का भी योगदान है. 21 वर्षीय बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपने अच्छे फॉर्म जारी रखा और 10 मैचों में तीन अर्धशतक के साथ 343 रन बनाए. विराट सिंह मध्य क्रम के लिए कोलकाता में होने वाली आगामी नीलामी में अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने का दम रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details