नई दिल्ली : पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से शौकिया तौर पर गोल्फ खेलते है.
इस 61 साल के पूर्व दिग्गज हरफनमौला ने कहा था कि चिकित्सकों से मंजूरी मिलने के बाद वह जल्दी ही गोल्फ खेलना चाहेंगे और गुरूवार को उन्हें दिल्ली गोल्फ क्लब में खेलते हुए देखा गया.
कपिल ने ट्विटर पर जारी वीडियो संदेश में कहा, ''गोल्फ कोर्स या क्रिकेट मैदान पर वापसी करना कितना मजेदार होता है आप इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते है. गोल्फ कोर्स में वापस आना, दोस्तों के साथ मस्ती करना और खेलना बहुत खूबसूरत है. बस यही जीवन है.''