दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पृथ्वी शॉ हुए फिट, न्यूजीलैंड दौरे के लिए जल्द भारतीय टीम से जुड़ेंगे - INDIA TOUR OF NEWZEALAND

पृथ्वी शॉ अब पूरी तरह फिट हो गए हैं जिसके बाद वे जल्द न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होंगे. पृथ्वी का कंधा रणजी ट्राफी मैच के दौरान चोटिल हो गया था.

shaw
shaw

By

Published : Jan 15, 2020, 7:01 PM IST

नई दिल्ली:युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कंधे की चोट से उबरने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारत ए टीम के साथ अगले 48 घंटे में जुड़ जाएंगे.

शॉ का कंधा रणजी ट्राफी मैच के दौरान चोटिल हो गया था. पृथ्वी का उपचार कार्यक्रम की निगरानी कर रही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी के लिए हरी झंडी दी.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, 'शॉ गुरुवार या शुक्रवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे. उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया गया है.'

पृथ्वी शॉ
बीस साल के इस क्रिकेटर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए उनके नाम पर विचार करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़े- इतने साल कटघरे में रहने के बाद 'स्पिरिट आफ क्रिकेट' पुरस्कार मिलने से हैरान हूं: विराट कोहली

एक सूत्र ने बताया कि भारतीय टेस्ट टीम में रिजर्व सलामी बल्लेबाज के लिए शॉ और शुभमान गिल के बीच मुकाबला होगा.

टीम चयन मामलों में जुड़े इस सूत्र ने कहा, 'शुभमान टीम के रिजर्व सलामी बल्लेबाज इस लिए बने क्योंकि पृथ्वी डोपिंग का प्रतिबंध झेल रहे थे. अगर हम वरिष्ठता या कौशल देखे तो वे शुभमान से ऊपर है. वे खराब फार्म के कारण टीम से बाहर नहीं हुआ लेकिन चोट या मैदान से बाहर की गतिविधियों के कारण. वे अब शुभमान के साथ टीम में रिजर्व सलामी बल्लेबाज के लिए मुकाबला करेगा.'

शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण मैच में शतक सहित दो मैचों की श्रृंखला में 237 रन बनाये थे जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details