IND VS SA : पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर बनाए 273 रन
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में दिन समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल ने लगाया शतक.
पुणे : सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के 108 रनों की दमदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन अपने नाम किया. दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट पर 273 रन बना लिए. मेजबान टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली 63 और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर क्रीज मौजूद हैं. भारत ने कुल 85.1 ओवर बल्लेबाजी की और अम्पायरों ने खराब रौशनी के कारण पहला दिन समाप्त करने का निर्णय लिया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल तेज गेंदबाज कगीसो रबादा को ही सफलता मिली. उन्होंने 18.1 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए. अन्य गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर, सेनुरान मुथुसामी, केशव महाराज और एनरिक नोर्टजे को एक भी विकेट नहीं मिला.
इससे पहले, टॉस जीतकर भारतीय कप्तान कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. भारत ने धीमी शुरुआत की. शुरुआत में गेंद हरकतें कर रही थी और इसी कारण दोनों सलामी बल्लेबाज संभल कर खेल रहे थे.
ऐसी ही रबादा की एक गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों में चली गई. रोहित ने 35 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका मारा.