चंडीगढ़ :पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने दलित समाज के लिए साल 2020 में इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपमानजनक टिप्पणी की थी. रविवार को हिसार के हांसी पुलिस स्टेशन में ये एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने सेक्शन 153, 153ए, 295, आईपीसी के 505, एससी/एसटी एक्ट के सेक्शन 3 (1) (आर) और 3 (1) (एस) के तहत ये दर्ज किया है. ये एफआईआर हिसार के एक वकील द्वारा शिकायत दर्ज करने के आठ महीने बाद आई है.
गौरतलब है कि युवराज ने भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान जून 2020 को जातिवादी टिप्पणी की थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने इसके माफी मांगी थी और कहा था कि वो असामनता पर बिलकुल विश्वास नहीं करते.