दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय क्रिकेटरों के लिए चार चरण का अभ्यास कार्यक्रम तैयार किया जाएगा : आर. श्रीधर

आर. श्रीधर ने कहा है कि, 'जब हमें बीसीसीआई से एक तारीख (राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत पर) मिल जाए तो हम शुरुआती स्तर से काम करना शुरू कर सकते हैं.'

R Sridhar
R Sridhar

By

Published : Jun 2, 2020, 8:01 PM IST

नई दिल्ली: भारत के क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर का कहना है कि देश के शीर्ष क्रिकेटरों के लिए चार चरण का अभ्यास कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है, जो शिविर शुरू होने के बाद चार से छह सप्ताह के अभ्यास में पूरी फिटनेस हासिल कर सकते हैं. श्रीधर 2014 से भारतीय टीम का अभिन्न अंग हैं.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण बंद पड़ी खेल गतिविधियों के फिर से शुरू होने के बाद किस तरह विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व्यस्त कार्यक्रम के लिए तैयार होंगे.

आर. श्रीधर

फील्डिंग कोच ने कहा, 'जब हमें बीसीसीआई से एक तारीख (राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत पर) मिल जाए तो हम शुरुआती स्तर से काम करना शुरू कर सकते हैं. सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि सही तरीके से आगे बढ़ें क्योंकि खिलाड़ी 14 या 15 सप्ताह के बाद खेलते समय रोमांचित हो सकते हैं.'

श्रीधर ने कार्यभार प्रबंधन पर जोर दिया और चेतावनी दी कि शुरुआती स्तर पर जरूरत से ज्यादा अभ्यास करने से चोटिल होने का खतरा रहेगा.

उन्होंने कहा, 'शुरुआत में हमें उन्हें हल्का कार्यभार देना होगा. इसके बाद उसे स्तर दर स्तर बढ़ाना होगा. हैदराबाद के बाएं हाथ के इस पूर्व स्पिनर ने कहा, 'पहले चरण में हल्की गति से हल्का अभ्यास करना होगा, दूसरे चरण में गति को हल्का रखते हुए अभ्यास को बढ़ाना होगा. इसके बाद गति और अभ्यास दोनों के स्तर को बढ़ाना होगा.'

रोहित शर्मा के साथ आर. श्रीधर

उन्होंने कहा, 'पहले स्तर में तेज गेंदबाज, आधे या चौथाई रनअप से धीमी गति से गेंदबाजी करेंगे. क्षेत्ररक्षक 10 मीटर की दूरी से थ्रो करेंगे ऐसे ही बल्लेबाज पांच से छह मिनट के अभ्यास के साथ शुरुआत करेंगे.'

49 साल के इस कोच ने कहा, "टेस्ट मैच के स्तर पर आने के लिए खिलाड़ियों को कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा। अलग-अलग खिलाड़ी को मैच के लिए तैयार होने में अलग-अलग समय लगेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details