मुंबई: मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने खाली पड़े दो चयनकर्ताओं के पदों के लिए पूर्व स्पिनर सुनील जोशी और पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह के नामों की सिफारिश की है. मदन लाल ने मीडिया से कहा कि सीएसी को लगा कि यह दोनों चयनकर्ता के पदों के लिए उपयुक्त हैं.
मदन लाल ने कहा, "हमने सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए और हम तीनों को लगा कि यह दोनों इन पदों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. हमने उन्हें किसी पैमाने को ध्यान में रखते हुए नंबर नहीं दिए लेकिन हम तीनों को लगा कि इन दोनों के पास वो काबिलियत है जो खाली पड़े पदों के लिए चाहिए."
मदन लाल से जब इन दोनों के कार्यकाल को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, "हमने नाम भेज दिए हैं और बीसीसीआई इन्हें आधिकारिक तौर पर भेजेगी. पांच महीने बाद इनके काम की समीक्षा की जाएगी बाकी के तीन पुराने चयनकर्ताओं का कार्यकाल खत्म होने के बाद हम नए उम्मीदवार भी चुनेंगे."