दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत में खेलने की संभावना को लेकर काफी उत्साहित हूं : बेन फोक्स - बेन फोक्स

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन फोक्स ने कहा, "मुझे लगता है कि भावनाएं हावी हो रही हैं, थोड़ा नर्वस हूं. भारत में खेलने की संभावना को लेकर काफी उत्साहित हूं."

Ben Foakes
Ben Foakes

By

Published : Feb 1, 2021, 8:32 PM IST

चेन्नई : इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बेन फोक्स ने 2018 में श्रीलंका दौरे पर शतक के साथ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. लेकिन बल्लेबाजी में खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और अब उन्हें फिर से इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है.

27 साल के विकेटकीपर फोक्स ने दो साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. वह मुख्य रूप से दूसरे टेस्ट के लिए भारत आए हैं क्योंकि जोस बटलर पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगे जबकि जॉनी बेयरस्टो तीसरे टेस्ट से ही टीम से जुड़ेंगे. ऐसे में फॉक्स को दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है.

बेन फोक्स

फोक्स ने मीडिया से कहा, "निश्वित रूप से यह असामान्य स्थिति है. मुझे 10 दिन पहले ही पता चला था कि जोस केवल पहले ही टेस्ट में खेल रहे हैं. लेकिन मुझे उम्मीद है कि मुझे मौका मिलना चाहिए. ऐसा माना जा रहा था कि जोस पहले दो टेस्ट में खेलेंगे और मैं वहां बैकअप के रूप में रहूंगा. मैं पहले टेस्ट के लिए तैयार था, लेकिन दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद कर रहा हूं."

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले दो टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला टेस्ट पांच से नौ फरवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा.

फोक्स ने कहा कि वह भारत में खेलने का मौका पाने को लेकर उत्साहित हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, " मुझे लगता है कि भावनाएं हावी हो रही हैं, थोड़ा नर्वस हूं. भारत में खेलने की संभावना को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह खेलने के लिए शानदार जगह है और उनका बैटिंग ऑर्डर बेस्ट बल्लेबाजों से सजा है. यह देश क्रिकेट को लेकर इतना जुनूनी है और यहां खेलने का मौका मिलना बेहतरीन है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details