दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: धोनी से तुलना शानदार लेकिन भारतीय क्रिकेट में खुद की पहचान बनाना चाहते हैं पंत - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से तुलना से खुश हैं लेकिन उन्होंने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाने के बाद वो खेल में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

By

Published : Jan 21, 2021, 12:38 PM IST

नई दिल्ली: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अक्सर दो बार के विश्व विजेता कप्तान धोनी से तुलना की जाती रही है. धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

देखिए वीडियो

ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 89 रन की मैच विजेता पारी खेलने वाले पंत ने ऑस्ट्रेलिया से यहां पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा, ''जब आपकी तुलना धोनी जैसे खिलाड़ी से की जाती है तो बहुत अच्छा लगता है और आप मेरी तुलना उनसे करते हैं.''

उन्होंने कहा, ''ये शानदार है लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी से तुलना की जाए. मैं भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं क्योंकि किसी युवा खिलाड़ी की किसी दिग्गज से तुलना करना सही नहीं है.'' सिडनी में ड्रॉ टेस्ट मैच में 97 रन बनाने वाले पंत अभी इस जीत का आनंद लेना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: गाबा में किला फतेह करने के बाद टीम इंडिया पहुंची भारत, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

उन्होंने कहा, ''हमने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में जिस तरह से खेल दिखाया उससे पूरी टीम बहुत खुश है.'' भारत ने एडिलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की और चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details