मुंबई : कोरोना वायरस महामारी के कारण दो महीने से अधिक समय तक घर में रहने को मजबूर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को कहा कि वो अब असहज महसूस कर रहे हैं और मैदान पर उतरकर खेलने के लिए बेताब हैं.
घर के अंदर मैं असहज हो रहा हूं
अश्विन ने सदगुरू के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ''शुरुआत में मुझे लगा कि मैं ठीक हूं लेकिन अब मैं असहज हो रहा हूं, मैं मैदान पर उतरकर खेलना चाहता हूं या ऐसा ही कुछ करना चाहता हूं, घर के अंदर मैं असहज हो रहा हूं.''
बातचीत के दौरान अश्विन ने होस्ट की भूमिका निभाई और सदगुरू से कोविड-19 और अन्य मुद्दों पर कई सवाल पूछे. तैंतीस साल के स्पिनर अश्विन चेन्नई में रहते हैं जहां अब तक खेल गतिविधियां दोबारा शुरू नहीं हुई हैं.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस आईपीएल सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. अश्विन ने दो साल तक पंजाब टीम टीम की कप्तानी की थी. लेकिन पिछले साल ट्रेड के दौरान अश्विन दिल्ली के साथ जुड़ गए थे.
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पांच महीने बाद अश्विन ने इस बात का खुलासा कर ही दिया कि उन्होंने नई फ्रेंचाइजी में जाने का फैसला क्यों किया. दिल्ली कैपिटल्स के साथ लाइव चैट में अश्विन ने कहा, ''मैं एक फ्रेंचाइजी में आ रहा था जिसने पिछले सीजन में प्लेऑफ़ के लिए क्वॉलिफाई किया था. इस टीम में ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ सहित कुछ बहुत ही रोमांचक खिलाड़ी हैं. मुझे लगा कि मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल फ्रेंचाइजी के लिए कर सकता हूं और टीम को और बेहतर बना सकता हूं. अगर मैं गेंदबाजी को मजबूत करने में मदद कर पाता हूं तो हम टाइटल के फ्रंट रनर्स बन सकते हैं. मैं इसी सोच के साथ इस टीम में आया हूं.''