जमैका : भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं.
हालांकि एक बार फिर भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा असफल रहे. केएल राहुल को जेसन होल्डर ने आउट किया तो पुजारा साढ़े छह फिट लंबे और 140 किलो वजनी ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शिकार बने.
अपने डेब्यू मैच में ही पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ी का विकेट लेने के बाद रहकीम ने कहा कि उन्हें पुजारा का विकेट लेकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है.
यह भी पढे- पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेने जाएंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट के शीर्ष अधिकारी
इस ऑफ स्पिनर ने अपने तीसरे ही ओवर में पुजारा का अहम विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दे दिया था.
रहकीम ने कहा कि वैसे तो यह कोई नई बात नहीं थी, लेकिन पहले टेस्ट विकेट के रूप में पुजारा को आउट करके अच्छा महसूस हो रहा है.उन्होंने कहा कि डेब्यू करना अच्छा अहसास था. शुरू में गेंद अच्छी होती है. 26 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने कहा कि उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी और गेंद सही लाइन एवं लेंथ में डालनी होगी.