दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक की सगाई पर बोले पिता- परिवार को इस बात का अंदेशा भी नहीं था - HARDIK AND NATASHA GOT ENGAGED

हार्दिक पांड्या के पिता ने कहा कि 'नाताशा बहुत अच्छी लड़की है. हम उससे मुंबई में कई मर्तबा मिल चुके हैं. हम जानते थे कि वो लोग दुबई छुट्टी पर जा रहे हैं, लेकिन हमें इस बात का कोई अंदेशा नहीं था कि वो सगाई करने वाले हैं.'

hardik
hardik

By

Published : Jan 4, 2020, 8:48 PM IST

मुंबई:भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक के साथ सगाई ने सिर्फ उनके प्रशंसकों को ही हैरान नहीं किया बल्कि उनके परिवार को भी हैरानी में डाल दिया.

हार्दिक ने हाल ही में नताशा से सगाई की है. उनके पिता हिमांशू ने कहा है कि परिवार को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि हार्दिक सगाई करने वाले हैं.

हार्दिक पांड्या का इंस्टाग्राम पोस्ट

ये भी पढ़े- पठान की गेंदबाजी से इसलिए कांपते थे पाकिस्तानी बल्लेबाज

एक समाचार पत्र ने हार्दिक के पिता के हवाले से लिखा है, "नाताशा बहुत अच्छी लड़की है. हम उससे मुंबई में कई मर्तबा मिल चुके हैं. हम जानते थे कि वो लोग दुबई छुट्टी पर जा रहे हैं, लेकिन हमें इस बात का कोई अंदेशा नहीं था कि वो सगाई करने वाले हैं. इससे हम हैरान हैं. जब उन्होंने सगाई कर ली उसके बाद हमें पता चला."

एक जनवरी को हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ फोटो जारी कर सगाई करने की जानकारी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details