हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पिनरों का दबदबा हमेशा देखा गया है. खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप की सबसे बड़ी लीग में बीते कुछ संस्करणों को अगर उठाकर देखा जाए तो सफल टीमों में स्पिनरों ने अहम रोल अदा करते हुए अपनी टीम को सफलता दिलाई है, लेकिन 12वें सीजन में कहानी कुछ अलग है.
आईपीएल-12 में अभी तक 44 मैच खेले गए हैं. इनमें कुल 13 गेंदबाजों ने 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इनमें आठ तेज गेंदबाज और बाकी स्पिनर हैं. एक तरफ तेज गेंदबाजों ने अपना जौहर दिखाते हुए 110 विकेट लिए हैं जबकि स्पिनरों की झोली में कुल 66 विकेट आए हैं.
सबसे ज्यादा विकेट कागिसो रबाडा के नाम
12वें संस्करण में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के नाम हैं. रबाडा ने कुल 23 विकेट लिए हैं. रबाडा के अलावा इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर (15), किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी (14), मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (13), मुंबई के ही लसिथ मलिंगा (12), दिल्ली के क्रिस मॉरिस (12), राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर (11) और सनराइजर्स हैदराबाद के संदीप शर्मा (10) के नाम हैं.