ब्रिसबेन :ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा हेली ने भारतीय क्रिकेट टीम को ब्रिसबेन में बायो बबल में रहने की शिकायत करने की आलोचना की है. टीम इंडिया सिडनी से ब्रिसबेन पहुंची है और वहां बायो बबल में रह रही है. उनको गाबा में 15 जनवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच खेलना है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल की मेहमान नवाजी से खुश नहीं थे. उनको अपने कमरे में ही रहने को कहा गया और वे किसी कॉमन प्वॉइंट पर भी नहीं मिल सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोई रूम सर्विस भी नहीं मिल रही है. उनको खुद अपना कमरा और टॉयलेट साफ करना पड़ रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन सुविधाओं का वादा किया वो पूरा नहीं हो पा रहा है.
टीम इंडिया के एक सूत्र ने बताया, "हम अपने कमर में लॉक्ड हैं, हमें खुद अपना बिस्तर बनना पड़ रहा है, टॉयलेट साफ करने पड़ रहे हैं. खाना पास के भारतीय रेस्त्रां से आता है जो हमारे फ्लोर पर मिलता है. हम अपने फ्लोर से बाहर नहीं जा सकते. पूरा होटल खाली है फिर भी हम स्विमिंग पूल और जिम का इस्तेमाल नहीं कर सकते. होटल के सभी कैफे और रेस्त्रां बंद हैं."