दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया को ब्रिसबेन के होटल में हुई परेशानी... एलिसा हेली ने की आलोचना तो हुईं ट्रोल - ind vs aus

टीम इंडिया के खिलाड़ी ब्रिसबेन के होटल की मेहमान नवाजी से खुश नहीं थे. उनको अपने कमरे में ही रहने को कहा गया और वे किसी कॉमन प्वॉइंट पर भी नहीं मिल सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोई रूम सर्विस भी नहीं मिल रही है. उनको खुद अपना कमरा और टॉयलेट साफ करना पड़ रहा है.

Indian players
Indian players

By

Published : Jan 14, 2021, 10:47 AM IST

ब्रिसबेन :ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा हेली ने भारतीय क्रिकेट टीम को ब्रिसबेन में बायो बबल में रहने की शिकायत करने की आलोचना की है. टीम इंडिया सिडनी से ब्रिसबेन पहुंची है और वहां बायो बबल में रह रही है. उनको गाबा में 15 जनवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच खेलना है.

गौरतलब है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल की मेहमान नवाजी से खुश नहीं थे. उनको अपने कमरे में ही रहने को कहा गया और वे किसी कॉमन प्वॉइंट पर भी नहीं मिल सकते हैं. उन्होंने बताया कि कोई रूम सर्विस भी नहीं मिल रही है. उनको खुद अपना कमरा और टॉयलेट साफ करना पड़ रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन सुविधाओं का वादा किया वो पूरा नहीं हो पा रहा है.

टीम इंडिया के एक सूत्र ने बताया, "हम अपने कमर में लॉक्ड हैं, हमें खुद अपना बिस्तर बनना पड़ रहा है, टॉयलेट साफ करने पड़ रहे हैं. खाना पास के भारतीय रेस्त्रां से आता है जो हमारे फ्लोर पर मिलता है. हम अपने फ्लोर से बाहर नहीं जा सकते. पूरा होटल खाली है फिर भी हम स्विमिंग पूल और जिम का इस्तेमाल नहीं कर सकते. होटल के सभी कैफे और रेस्त्रां बंद हैं."

हालांकि इस मामले को बीसीसीआई ने सीए के बात कर के सुलझा दिया और इस बात का ख्याल रखा कि टीम इंडिया ब्रिसबेन में ठीक से रह रही है. इन सभी शिकायतों से एलिसा खुश नहीं दिखीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की महिला टीमें ने भी पिछले साल उसी होटल में अपना क्वारंटाइन पूरा किया था. हम तो जी गए थे.

यह भी पढ़ें- बिग-बी ने क्रिकेटर्स के बच्चों के बारे में किया ऐसा Tweet, चंद मिनटों में हुआ वायरल

हेली के ऐसा लिखते ही उनको फैंस ने ट्रोल कर दिया. उनके ट्वीट पर लोगों ने ढेर सारे कमेंट्स किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details