दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-इंग्लैंड मैच देखने पहुंचे दर्शकों ने मैच को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, देखिए VIDEO - world cup

एजबेस्टन मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के फैंस का जोश देखने को मिला. आप भी देखें वीडियो.

fans

By

Published : Jun 30, 2019, 5:17 PM IST

बर्मिंघम :आज भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन मैदान पर रोमांचक मैच खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड अपना पूरा जोर लगाएगी वहीं भारतीय टीम अगर ये मैच हार भी जाती है तो इससे उनके सेमीफाइनल में जाने के रास्ते में कोई अड़चन नहीं आएगी. इस मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के फैंस में अलग ही जोश देखने को मिला.

देखिए वीडियो
आपको बता दें कि भारतीय टीम ही इकलौती इस विश्व कप में अबतक की ऐसी टीम है जिसने अबतक के अपने खेले गए मैच में से एक में भी हार का सामना नहीं किया है. इस स्टेडियम में एक फैंस की अनोखी जोड़ी नजर आई. शादीशुदा जोड़े में से एक भारतीय था और उसकी पत्नी इंग्लैंड की थी.उस भारतीय फैन ने अपनी इंग्लिश पत्नी के सामने कहा,"शादी के बाद से मैं भारत को सपोर्ट करता आ रहा हूं और मेरी पत्नी इंग्लैंड को आज सपोर्ट कर रही हैं. इसलिए हमारे घर में ये एक गुड डे तो नहीं है. एक टीम तो हारेगी ही."
जॉनी बेयरस्टो और एमएस धोनी
वहीं, एक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैन ने कहा,"आशा करते हैं कि इंग्लैंड जीत जाए. ज्यादा श्योर नहीं हूं. बीती रात मैंने भारतीय फैन से पूछा था कि क्या टीम इंडिया इंग्लैंड को फेवर देगी और पाकिस्तान को बाहर करेगी. तो उन्होंने कहा नहीं. अगर हमने पहले बल्लेबाजी की और अच्छा टोटल बना लिया तो ये मैच काफी रोमांचक होगा."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details