दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2019: गेटमैन से हाथ नहीं मिलाया तो ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आए बुमराह - jasprit bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब कैंप से जुड़ चुके हैं. इस मौके पर मुंबई इंडियंस के ऑफीशियल पेज से एक वीडियो शेयर की गई है.

bumrah

By

Published : Mar 22, 2019, 9:06 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब कैंप से जुड़ चुके हैं. इस मौके पर मुंबई इंडियंस के ऑफीशियल पेज से एक वीडियो शेयर की गई है. इस वीडियों में बुमराह के कार से उतरने से लेकर उनके प्रैक्टिस को दिखाया गया है. वहीं वीडियो में एक चीज ऐसी दिखी जिसे देखकर फैंस नाराज हो गए हैं.

मुंबई इंडियंस द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो पर कमेंट्स


आपको बता दें कि शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल में पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा. ऐसे में सभी टीमों ने ट्रॉफी हासिल करने के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली हैं. मुंबई इंडियस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी मैदान में खूब पसीना बहाया है.

वायरल हो रहे वीडियो में बुमराह ने गेटमैन से हाथ नहीं मिलाया, जिस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जताई है. ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि बुमराह ने अच्छा नहीं किया तो वहीं कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि बुमराह ने उस पर गौर नहीं किया होगा कि वो फैन उनसे हाथ मिलाना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details